दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट आज पेश कर दिया. सत्ता पक्ष की ओर से बजट की तारीफ की गई तो विपक्ष की ओर से निराशा जताई गई. बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में शिक्षा के क्षेत्र में बजट में भारी इजाफा किया है. ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी 70 फीसदी से अधिक की वृद्धि की गई है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करने के बाद आज मंगलवार को अपनी पीसी में कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में पिछले वित्त वर्ष (2024-2025) में 16,396 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन हम अपने बजट में 19,291 करोड़ रुपये लेकर आए हैं. इस तरह से हमने इस क्षेत्र में 17 फीसदी का इजाफा किया है. इसी तरह हमने ट्रांसपोर्ट सेक्टर में 73 फीसदी की वृद्धि की है.” उन्होंने कहा, “हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट क्षेत्र के बजट में भी वृद्धि की गई है और इसमें 9 फीसदी का इजाफा हुआ है.”
ये बजट सबसे बड़ा इंक्रीमेंटः रेखा गुप्ता
बजट की तारीफ करते हुए सीएम रेखा ने कहा, “2024-2025 में दिल्ली का बजट 76,000 करोड़ का था जबकि इस बार का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का बजट है जो कि पिछली बार की तुलना में 31.58 फीसदी का इजाफा किया गया है. हम इसे देश में किसी भी बजट का ये सबसे बड़ा इंक्रीमेंट बोल सकते हैं.”
बीजेपी सरकार की पहली बजट पर पार्टी की विधायक शिखा रॉय ने कहा, “इससे ज्यादा संपूर्ण बजट नहीं हो सकता. बजट में हर वर्ग और हर मुद्दे को शामिल किया गया है. बीजेपी सरकार का यही सुशासन का मॉडल है, यही सुशासन का बजट है.”
वीरेंद्र सचदेवा ने की बजट की तारीफ
बजट की तारीफ करते हुए दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी सरकार का यह बजट (2025-26) दिल्ली के चौहमुंखी विकास के साथ ही आम नागरिकों के लिए बेहतर जिंदगी देने को समर्पित है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले 3 साल से दिल्ली बजट की कुल राशि को गिरा रही थी जबकि रेखा गुप्ता सरकार ने अपने पहले ही बजट में 31.5% की वृद्धि के साथ बजट की कुल राशि को 1 लाख करोड़ रुपये को पार करा दिया.
उन्होंने आगे कहा कि बजट में सरकार के कैपिटल खर्च को 15089.25 करोड़ से बढ़ाकर 28115.48 करोड़ पर पहुंचा दिया गया है, इससे राजधानी के विकास और रखरखाव में भी वृद्धि होगी.
उन्होंने कहा कि यह बजट बीजेपी के संकल्प पत्र की ही पूर्ति कर रहा है. बजट में महिला समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में डबल बीमा के साथ महिला सुरक्षा के लिए 3.30 लाख सीसीटीवी कैमरे के साथ ही, डयूसिब बजट को 3 गुणा बढ़ाकर स्लम क्षेत्रों के सुधार के लिए अहम कदम उठाए गए हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.