गत दिन जालंधर में गांव ताजपुर में द चर्च ग्लोरी एंड विस्डम के पादरी बजिंदर सिंह की वायरल वीडियो से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। वायरल वीडियो में पादरी बजिंदर जिस महिला व युवक से मारपीट करता नजर आया है उनकी पहचान हो गई है। वे मोहाली के रहने वाले हैं। वीडियो में पादरी महिला को थप्पड़ मारता नजर आया है और उससे पहले उसके मुंह पर कॉपी भी फैंकी गई थी। जब पादरी ने इस घटना को अंजाम दिया तब महिला के पास बच्चा भी बैठा हुआ नजर आ रहा है।
वहीं सूत्रों के अनुसार जिस युवक को पादरी पीटता नजर आ रहा है उस युवक ने अपनी बहन को चर्च में आने से रोका था जिसके चलते उसके साथ मारपीट की गई। वायरल वीडियो बजिंदर सिंह के चंडीगढ़ ऑफिस का है।
गौरतलब है कि कपूरथला की एक महिला ने बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसका केस चल रहा है। महिला के आरोप है कि बजिंदर सिंह उसके साथ गलत हरकत की थी जिसकी शिकायत पुलिस को की गई थी। उसने आरोप लगाया कि बजिंदर सिंह ने उसका फोन नंबर लेने के बाद उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा। उसके साथ गलत हरकते करता था। इस सभी मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक सिट गठित की जो गहराई से जांच में लगी हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.