28 साल बाद दिल्ली की सत्ता में काबिज हुई बीजेपी सरकार ने अपने बजट को ऐतिहासिक बनाने के लिए नई रवायत शुरू की. केंद्र सरकार के बजट हलवे की तर्ज पर बजट का आगाज खीर से किया गया. दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट से पहले खीर बांटी गई. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि खीर की मिठास जैसा होगा दिल्ली का विकास. एक तरफ जहां सत्ता पक्ष इसे ऐतिहासिक बता रहा है तो दूसरी तरफ विपक्ष कह रहा है कि बजट खीर से नहीं इकोनॉमिक सर्वे से बनता है.
इतिहास रचने से गदगद मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा खीर की कटोरी लेकर विधानसभा अध्यक्ष वीजेंद्र गुप्ता के पास पहुंचे और दोनों ने एक-दूसरे को खीर खिलाई. कहा कि इस खीर की तरह बजट भी मीठा ही होगा और लोगों तक उसकी मिठास पहुंचेंगी. सत्ता पक्ष की बजट वाली खीर पर नेता पूर्व सीएम आतिशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बजट खीर से नहीं इकोनॉमिक सर्वे से बनता है.
इनको सरकार चलानी आती भी है या नहीं?
बीजेपी सरकार पर हमलावर आतिशी ने कहा, बिना इकोनॉमिक सर्वे के ये सरकार बजट कैसे बना सकती है. इनको सरकार चलानी आती भी है या नहीं? नेता विपक्ष आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि अभी कुछ विभागों का ऑडिट होना बाकी है. ऑडिट होने के बाद ना सिर्फ इकोनॉमिक सर्वे बल्कि श्वेत पत्र भी लाया जाएगा.
वहीं, बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. विपक्ष ने दो बार सदन से वाकआउट भी किया. मंगलवार को बजट पेश होना है. अब ऐसे में देखना ये होगा कि इस दौरान इन नेताओं की जुबान पर खीर की मिठास रहती है या फिर एक-दूसरे के लिए कड़वे बोल और आरोप-प्रत्यारोप ही देखने को मिलते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.