लुधियाना: गांव रणियां के एक व्यक्ति की कुत्तों पर दरिंदगी सामने आई है। व्यक्ति ने कुत्ते के 2 पिल्लों को बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया। एक पिल्ले को डंडे से मारा और दूसरे को पैरों तले कुचल दिया। उन दोनों की मौत हो गई।
वहीं तीसरा पिल्ला घायल है। इस घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आने के बाद एनिमल लवर मनी सिंह ने थाना डेहलों की पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने रंजीत एवेन्यू के रहने वाले आरोपी वरिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस शिकायत में मनी सिंह ने बताया कि वह पीपल फॉर एनिमल संस्था का सदस्य है। सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए उनके पास एक वीडियो आई थी जिसमें एक व्यक्ति गली में रहने वाले कुत्ते के पिल्लों को मार रहा है।
फुटेज देखने से साफ होता है कि आरोपी वरिंदर सिंह एक कुत्ते के पिल्ले को डंडे से बुरी तरह पीट रहा है जिस कारण उसकी मौत हो गई। ऐसे ही दूसरे पिल्ले को अपने पैरों से कुचल रहा है उसकी भी मौत हो गई जबकि तीसरे अन्य को भी डंडे से मारा मगर वह घायल हो गया। सी.सी.टी.वी. वीडियो सामने आने के बाद उसने इस संबंध में तुरंत संबंधित थाने की पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है जोकि फरार चल रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.