इंदौर के रहवासी इलाके में फिर नजर आया तेंदुआ, वन विभाग की टीम हुई अलर्ट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 22, 2025 इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के देवगुराड़िया क्षेत्र की सिल्वर नेचर टाऊनशिप में तेंदुआ का मूवमेंट दो दिन पहले सामने आया था, जिसके बाद से ही रहवासी दहशत में हैं। जैसे ही इस बात की जानकारी वन विभाग तक पहुंची वैसे ही विभागीय अमले ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू कर दिए। यह भी पढ़ें हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के… Mar 24, 2025 मैं माफी नहीं मांगूंगा…भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने… Mar 24, 2025 सिंधिया बोले- मैं ग्वालियर-चंबल का कोटवार हूं, क्षेत्र का… Mar 24, 2025 जिसके बाद इलाके में तेंदुआ होने की पुष्टि की गई है। वन विभाग के अधिकारी के.के निनामा ने अधीनस्थ अमले को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए रहवासियों से भी अकेले न घूमने की अपील की है। बता दें की इसी इलाके से कुछ दिन पूर्व एक तेंदुआ वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया था। ऐसे में लगातार इस इलाके में तेंदुए के मूवमेंट से रहवासी जहां दहशत में हैं। तो वहीं इससे किसी दिन बड़ी और अनहोनी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.