हत्या का लाइव वीडियो, भतीजों ने चाचा को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 22, 2025 टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बुजुर्ग चाचा की भतीजों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दो भतीजों ने अपने ही चाचा पर लकड़ी से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की, बाद में दुल्हन हो गई लापता,… Mar 30, 2025 भारतीय नववर्ष पर सीएम मोहन यादव ने सूर्य को अर्पित किया… Mar 30, 2025 सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया पूजन, प्रदेशवासियों को… Mar 30, 2025 टीकमगढ़ के बलदेवगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले सुरजपुर गांव का ये मामला है। जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने अपने बुजुर्ग चाचा गोरेलाल के साथ जमकर मारपीट की है। गंभीर रूप से घायल गोरेलाल को परिजन इलाज के लिये पहले बलदेवगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ग्वालियर रेफर कर दिया था। ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, सूरज और अखिलेश लोधी की तलाश पुलिस अभी कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.