शहर के प्रसिद्ध मंदिर में वारदात, जांच में जुटी पुलिस पंजाब By Nayan Datt On Mar 21, 2025 बटाला: बटाला के बावा लाल जी मंदिर से चोरों ने चार गोलक व माता रानी की मूर्ति शिंगार लेकर फरार होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मंदिर के सेवादारों ने बताया कि चोरों ने माता रानी की मूर्ति से सारे चांदी के आभूषण चोरी कर लिए और चार गोलक तोड़कर उनमें से नकदी भी ले गए। यह भी पढ़ें Punjab में एक और Encounter, पुलिस व गैंगस्टर में क्रॉस… Mar 21, 2025 पंजाब के इस जिले में लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक! जानें… Mar 21, 2025 पंजाब बजट सत्र के दौरान गर्माया माहौल, राज्यपाल के अभिभाषण… Mar 21, 2025 कुछ गोलक वे अपने साथ ले गए और कुछ गोलक तोड़कर मंदिर परिसर में फेंक दिए। वहीं मौके पर पहुंचे सिविल लाइन के थाना प्रमुख ने बताया कि बाबा लाल जी मंदिर में चार गोलक टूटे हुए थे जिसमें से नकदी गई है और माता रानी की मूर्ति से भी चोर आभूषण चुरा ले गए। मामला दर्ज कर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.