सतना : मध्यप्रदेश के सतना में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 35 साल के एक युवक ने ढाई साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाच शुरु कर दी है। बेहद शर्मनाक मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को निशाना साधा है।
जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि, ‘अब सतना में भी ढाई साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का दिल दहलाने वाला मामला। मुख्यमंत्री मोहन यादव आप कब समझेंगे कि भाजपा के ‘सबसे असफल सीएम के रूप में आपकी नाकामी की कीमत प्रदेश की बेकसूर मासूम चुका रही हैं? लाड़लियों का जीना दुश्वार करने वाली ऐसी शर्मनाक घटनाएं कब थमेगीं?’
जानिए पूरा मामला
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म का आरोप आकाश सोनी नामक 35 वर्षीय युवक पर है और वह बच्ची के पड़ोस में रहता है। बच्ची के परिजन गुरुवार देर शाम को बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और बताया कि उन्हें बच्ची रोती हुई सीढ़ियों पर मिली थी। आकाश ने उसके कुछ गलत किया है। पुलिस आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.