इंजीनियरिंग छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या, लैपटॉप में मिला सुसाइड नोट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 21, 2025 गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना शुक्रवार की है, वॉर्डन ने शव को देखकर मैनेजमेंट को जानकारी दी जिसके बाद छात्र के लैपटॉप में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि किसी के दबाव में आकर काफी रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। बीई कंप्यूटर साइंस ब्रांच में वैभव वर्मा सेकंड ईयर का छात्र था। यह घटना राघौगढ़ की जेपी यूनिवर्सिटी की है। यह भी पढ़ें भावना सिंह हत्याकांड: नेपाल भागने की फिराक में थे आरोपी,… Mar 27, 2025 हैवानियत के बाद साढ़े पांच घंटे तक दो अस्पतालों के बीच भटकी… Mar 26, 2025 ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से दूरी पर… Mar 26, 2025 हॉस्टल की बिल्डिंग के पांचवी मंजिल पर छात्र का मोबाइल भी मिला है, छात्र उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और यहां पर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और छात्र के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है, परिजन यूपी से गुना के लिए रवाना हो गए हैं और पुलिसने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.