इंदौर में सिक्योरिटी गार्ड ने पारिवारिक विवाद में खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 21, 2025 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के खजराना थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मार ली, यह घटना शुक्रवार सुबह की है। सिक्योरिटी गार्ड का नाम राममनोहर भदौरिया बताया गया है जो वैभव लक्ष्मी नगर में अपनी पत्नी ओर दो बच्चों के साथ रहता है। सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर पर पहुंचा था और कमरे में जाकर 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। यह भी पढ़ें डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की, बाद में दुल्हन हो गई लापता,… Mar 30, 2025 भारतीय नववर्ष पर सीएम मोहन यादव ने सूर्य को अर्पित किया… Mar 30, 2025 सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया पूजन, प्रदेशवासियों को… Mar 30, 2025 पुलिस ने इस मामले में गार्ड की बंदूक जब्त की है। पुलिस ने गार्ड के परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है, आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है। राममोहन भदोरिया भिंड का रहने वाला है, उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.