Reliance Jio और Airtel, इन दोनों ही कंपनियों के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार प्रीपेड प्लान्स हैं. अगर आपके पास भी एयरटेल या फिर जियो, किसी भी कंपनी की प्रीपेड सिम है तो आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर कौन सी कंपनी 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान ऑफर करती है? कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास दोनों ही कंपनियों की सिम है, ऐसे में रिचार्ज से पहले ये जान लीजिए कि किस कंपनी का प्लान आपके पैसे बचा सकता है?
Jio 100 Plan
100 रुपए वाले रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान की खास बात यह है कि ये प्लान बहुत ही कम कीमत में यूजर्स को 90 दिनों की वैधता ऑफर कर रहा है. ये प्लान 5 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ 90 दिनों के लिए फ्री जियो हॉटस्टार (टीवी और मोबाइल) का बेनिफिट दे रहा है.
इस प्लान का फायदा तभी मिलेगा जब आपके पास कोई बेस प्लान होगा, यही नहीं दूसरे और तीसरे महीने का फ्री बेनिफिट आपको तभी मिलेगा जब आप अपने मंथली प्लान के खत्म होने से 48 घंटे पहले ही अगले महीने का भी रिचार्ज कर लेंगे.
Jio 195 Plan
अगर आप लोगों का 5 जीबी डेटा से काम नहीं बनेगा तो कंपनी के पास फ्री जियो हॉटस्टार के साथ 15 जीबी हाई स्पीड डेटा वाला प्लान भी उपलब्ध है. लेकिन इस प्लान के लिए आपको 195 रुपए खर्च करने होंगे. यही नहीं, ये प्लान केवल आपको जियो हॉटस्टार मोबाइल का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगा.
Airtel 195 Plan
एयरटेल के पास रिलायंस जियो की तरह 100 रुपए वाला सस्ता प्लान नहीं है, अगर आपके पास एयरटेल कंपनी का प्रीपेड नंबर है और आपको भी 3 महीने के लिए फ्री जियो हॉटस्टार (मोबाइल) चाहिए तो इसके लिए आपको 195 रुपए वाले प्लान को खरीदना होगा.जियो हॉटस्टार के अलावा इस प्लान के साथ भी 15 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा दिया जा रहा है. न सिर्फ 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार बल्कि रिलायंस जियो और एयरटेल कंपनी के इन अर्फोडेबल प्लान्स की वैलिडिटी भी 90 दिनों की है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.