मुगल शासक औरंगजेब को लेकर हो रहे विवाद के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने ‘छावा’ फिल्म में औरंगजेब का रोल करने वाले एक्टर अक्षय खन्ना से मुलाकात की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है.
वारिस पठान ने और क्या कुछ कहा?
वारिस पठान ने आगे लिखा, “अगर ये रोल ‘छावा’ में किसी मुस्लिम एक्टर ने निभाया होता तो अब तक क्या से क्या हो जाता.” औरंगजेब को लेकर जारी विवाद के बीच सामने आया वारिस पठान का ये पोस्ट चर्चा में आ गया है.
‘छावा’ में अक्षय खन्ना के साथ विकी कौशल भी नजर आए हैं. ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है और विकी ने इसमें लीड रोल किया है. रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभाया है. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई उसके बाद से हर तरफ इस फिल्म की चर्चा हो रही है. फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बंपर कमाई भी हो रही है.
‘छावा’ ने अब तक कितनी कमाई की?
‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करके रख दिया. सैकनिल्क के अनुसार 35 दिनों में ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 572.85 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’ समेत औ भी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
दुनियाभर में ‘छावा’ अब तक 773 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसी के साथ ये साल 2025 की भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ये विकी कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. इससे पहले उनकी किसी भी फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई नहीं की थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.