मुल्लांपुर दाखा : थाना जोधां के अंतर्गत गांव सहौली में एक व्यक्ति ने 16 मार्च की रात को शराब के नशे में टल्ली होकर 7 कबूतरों से दरिंदगी की, जिससे उनकी मौत हो गई। परमिंदर सिंह सहौली ने बताया कि उसका भाई जसकरण सिंह सहौली गांव में रहता हैं और अभी अविवाहित हैं तथा उसके पास अपने पालतू कबूतर हैं।
रात को उसके दो दोस्त उसके पास आए और तीनों ने शराब पी। जसकरन और उसके दोस्त उसके घर पर सो रहे थे। रात को उसके एक दोस्त अमरजीत सिंह ने 7 कबूतरों को बेरहमी से मार डाला और उन्हें पास के बगीचे में फेंक दिया। उनमें से दो कबूतरों को एक बिल्ली ले गई, जबकि 5 कबूतर अभी भी वहीं पड़े हैं।
इस शर्मनाक घटना की सूचना परमिंदर सिंह और जसकरण सिंह ने जोधां पुलिस थाने को दी। थाना सदर प्रमुख इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच ASI बलविंदर सिंह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कबूतरों को दांत मारकर खाना या उनकी बेरहमी से हत्या करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वे सलाखों के पीछे होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.