पूरी तरह से बंद है Punjab का ये शहर, चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात पंजाब By Nayan Datt On Mar 20, 2025 भोगपुर: शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा बस स्टैंड भोगपुर में धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। भोगपुर स्थित सहकारी शुगर मिल में लगाए जा रहे बायो सी.एन.जी. प्लांट का विरोध लगातार जारी है। यह भी पढ़ें Chandigarh में Arjan Dhillon का शो हुआ रद्द, Singer ने खुद… Mar 22, 2025 जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमले का मामला, 2 और आरोपी… Mar 22, 2025 पत्नी से परेशान व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार का… Mar 22, 2025 कुछ दिन पहले संगठनों द्वारा पंजाब सरकार और प्रशासन को 19 तारीख तक इस प्लांट में चल रहे सारे काम को बंद कराने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बाद डिप्टी कमिश्नर जालंधर और एसएसपी जलंधर की टोली द्वारा कल विभिन्न संगठनों के साथ जालंधर में एक मीटिंग की गई थी। मीटिंग में संगठनों द्वारा मांग पत्र दिया गया था, जिसके बाद संगठनों ने भोगपुर बंद का ऐलान किया। आज सुबह भोगपुर के बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं और सभी दुकानदार और संगठनों के नेता तथा हलका आदमपुर से कांग्रेसी विधायक सुखविंदर कोटली द्वारा बस स्टैंड भोगपुर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.