Ludhiana नगर निगम में भारी हंगामे के बीच बजट पास, कांग्रेसियों ने रोका Mayor का रास्ता पंजाब By Nayan Datt On Mar 20, 2025 लुधियाना: लुधियाना नगर निगम के जरनल हाऊस की पहली बैठक काफी हंगामापूर्ण रही। इसी बीच मेयर द्वारा 1 हजार 91 करोड़ का बजट पेश किया गया। हालांकि विपक्ष के कौंसलर जीरो ओवर देने की मांग कर रहे थे लेकिन मेयर और आप विधायकों ने साफ कहा कि इस बैठक में सिर्फ बजट पर ही बात होगी। हर पार्टी के एक-एक मैंबर को बोलने का मौका दिया जाएगा लेकिन हंगामा ज्यादा बढ़ता देख मेयर द्वारा चर्चा पूरी होने से पहले ही बजट पास कर दिया गया। उधर, बिना चर्चा के बजट पास होने को लेकर कांग्रेस नेता विरोध पर उतर आए है। उनका कहना है कि बिना चर्चा के मेयर द्वारा बजट पास किया गया, जो कि सरासर गलत है। वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा मेयर का निगम से बाहर जाने का रास्ता रोका गया है। यह भी पढ़ें Chandigarh में Arjan Dhillon का शो हुआ रद्द, Singer ने खुद… Mar 22, 2025 जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमले का मामला, 2 और आरोपी… Mar 22, 2025 पत्नी से परेशान व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार का… Mar 22, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.