Shweta Tiwari वो नाम बन चुकी हैं, जिनके बारे में हर छोटी-बड़ी खबर जानना फैन्स काफी पसंद करते हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखाने वाली श्वेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. दो शादी और दो तलाक के बाद अब श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ एक अच्छी लाइफ जी रही हैं. श्वेता के साथ-साथ उनकी बेटी पलक तिवारी भी अब काफी चर्चा में रहती हैं. मां-बेटी की इस जोड़ी पर फैन्स काफी प्यार लुटाते हैं. पलक के अलावा श्वेता का एक बेटा रेयांश भी है. इसी बीच श्वेता का एक पुराना बयान फिर से चर्चा में हैं.
दूसरी बेटी नहीं चाहती थीं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने आगे बताया कि इसके बाद उन्होंने अपनी फैमली को फोन किया और कहा कि वो अब एक बेटे को जन्म देना चाहती हैं. पलक की महंगी शॉपिंग देखने के बाद श्वेता ने अपने परिवार से कहा, “मैं इतना खर्च नहीं कर सकती. मैं दूसरी बेटी नहीं चाहती.” इस इंटरव्यू में श्वेता के साथ बेटी पलक भी मौजूद थीं. उन्होंने भी अपनी मां को लेकर कई बातें शेयर की थीं. उनका कहना था कि वो अपनी मम्मी को बचपन में कभी-कभी ‘दीदी’ कहकर बुलाती थीं, क्योंकि वो उनकी मां नहीं बल्कि बहन लगती थीं.
श्वेता और पलक के बीच दोस्ती वाला बॉन्ड
श्वेता अपनी बेटी पलक की मां और पिता दोनों हैं. इसके अलावा वो अपनी बेटी के साथ दोस्ती वाला रिश्ता शेयर करती हैं. मां-बेटी अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं पलक तिवारी का नाम बीते कुछ सालों से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई दफा साथ में कैप्चर किया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.