हर व्यक्ति सोते समय सपने देखता है. कुछ सपने व्यक्ति को सुखद अनुभव देते हैं. वहीं कुछ सपनों से व्यक्ति बहुत भयभीत हो जाता है. स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति जो भी सपने देखता है, उसका कोई न कोई अर्थ अवश्य होता है. स्वप्न शास्त्र में बताया गया हर सपना भविष्य में होने वाली घटनाओं को लेकर कोई न कोई सकेंत देता है. कई बार व्यक्ति सपने में खुद को या परिवार में किसी को मरते हुए या मरा हुआ देख लेता है. आइए जानते हैं ये सपना किस बात का संकेत देता है.
खुद को मरते देखना
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर कोई सपने में खुद को मरते या मरा हुआ देखता है, तो ये बहुत ही शुभ सपना माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने कामतलब है कि उसकी उम्र लंबी हो गई है. यही नहीं आने वाले समय में वो जिन समस्याओं में घिरने वाला है वो टल गई हैं. साथ ही आने वाले समय में उसको अचानक धन का लाभ हो सकता है. उसकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. सपने में खुद को आत्महत्या करते हुए देखना भी आयु बढ़ने और धन लाभ का संकेत देता है.
परिवार के किसी सदस्य को मरते देखना
स्वप्न शास्त्र में बताया गया कि अगर कोई सपने में अपने परिवार के किसी सदस्य को मरते हुए या मरा हुआ देख लेता है, तो ये सपना भी शुभ ही होता है. ऐसा सपना आने का मतलब है कि परिवार के सदस्य की आयु बढ़ गई है. साथ ही अगर कोई गंभीर रोग से पीड़ित है, तो वो ठीक हो सकता है. जीवन में एक नया प्रारंभ हो सकता है. ऐसा सपना आने का मतलब ये भी है कि करियर, कारोबार में कोई शुभ सूचना मिल सकती है. इसलिए अगर ऐसा सपना आए तो डरना नहीं चाहिए.
मपने में खुद को रोते हुए देखना
सपने में खुद को रोता हुआ देखना भी एक अच्छा सपना माना जाता है. ये सपना किसी योजना के पूर्ण होने या अचानक धन की प्राप्ति होने के संकेत देता है. अगर ऐसा सपना आए तो घबराने की जरूरत नहीं है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.