गोलीकांड से दहला भागलपुर… गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे का मर्डर, दूसरा भांजा और बहन घायल बिहार By Nayan Datt On Mar 20, 2025 बिहार के भागलपुर से गोलीकांड की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां आपसी विवाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की मौत हो गई है. जबकि, दूसरा भांजा और बहन गोलीकांड में बुरी तरह घायल हुए हैं. यह भी पढ़ें 63 ATM कार्ड, पिस्टल और गोलियां जब्त…बलिया से बिहार जा रहे… Mar 20, 2025 ‘…हमारे बेटे का अपहरण हुआ’, बिहार विधान परिषद में अशोक चौधरी… Mar 20, 2025 पटना में अपराधियों का तांडव, बगीचे में बैठा था बालू… Mar 20, 2025 मामला नवगछिया के जगतपुर इलाके का है. यहां दो भाइयों के बीच हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गई. जबकि, 2 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान विश्वजीत के रूप में हुई है. वहीं घायलों में जयजीत और उसकी मां शामिल हैं. मृतक केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का भांजा था. घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.