सौरभ सिंह राजपूत मर्डर केस में कातिल पत्नी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला मेरठ जेल में बंद हैं. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. मुस्कान रस्तोगी को जब जेल ले जाया गया तो वो बिल्कुल खामोश थी. जेल अधिकारी की मानें तो मुस्कान चाहती थी कि उसकी बैरक साहिल के सामने हो. लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं था. क्योंकि जेल मैनुअल के मुताबिक, महिला कैदी को पुरुष कैदी की बैरक से अलग रखा जाता है.
जेलर ने बताया- मुस्कान को बैरक नंबर-12 में रखा गया है. जबकि, साहिल को बैरक नंबर-18 में रखा गया है. जैसे ही मुस्कान को शाम 7 बजे जेल में डाला गया, उसके चेहरे के हाव-भाव बदल गए. वो पूरी रात सोई नहीं. उसने खाना भी नहीं खाया. रातभर बस करवटें बदलती रही. नींद तो उसकी आंखों में थी ही नहीं. कभी बैठती तो कभी उठकर टहलने लगती. जब मुस्कान को जेल ले जाया जा रहा था तो उसने बस यही कहा- मैंने जो कुछ किया, अच्छा नहीं किया. मुझे सौरभ का कत्ल नहीं करना चाहिए था.
15 टुकड़ों में काटा शव
मुस्कान ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते अपने पति सौरभ राजपूत को बेरहमी से मार डाला था. फिर शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाल उस पर सीमेंट का घोल मिला दिया. इसमें उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने भी उसका साथ दिया.
वकीलों ने कर दी धुनाई
बुधवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुस्कान और साहिल को मीडिया के सामने पेश किया. मुस्कान की मांग में सिंदूर था. वह नजरें झुकाए खड़ी थी. जब उससे सवाल किया गया- यह सिंदूर किसके नाम है? मुस्कान ने इस पर चुप्पी साधे रखी. इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश करने ले गई. लेकिन कोर्ट के बाहर वकीलों ने दोनों को घेर लिया. दोनों की जमकर पिटाई की, साहिल के बाल खींचे और कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस बमुश्किल दोनों को बचाकर कोर्ट रूम ले गई. इसके बाद से मुस्कान की दहशत और बढ़ गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.