पंजाब में Driving Licence को लेकर जरूरी खबर, खड़ी हुई नई मुसीबत पंजाब By Nayan Datt On Mar 19, 2025 लुधियाना: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सरकारी कॉलेज स्थित ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर सर्वर मंगलवार सुबह से ही डाउन है। इस कारण पूरे दिन ट्रैक पर कोई काम नहीं हो सका। देर शाम तक भी सर्वर नहीं चल पाया। इस कारण आवेदक पूरा दिन परेशान नजर आए। यह भी पढ़ें शंभू-खनौरी बॉर्डर से हटाए जा रहे प्रदर्शनकारी किसान, बसेरों… Mar 19, 2025 मां-बेटे से लेकर चाचा तक घर पर चला रहे थे ये गंदा धंधा, Raid… Mar 19, 2025 Jalandhar के इस इलाके में सुबह-सुबह मचा हड़कंप, मामला जान… Mar 19, 2025 सर्वर ठप्प होने की वजह से पूरा दिन पक्के लाइसैंस से जुड़े कोई भी कार्य नहीं हो पाए। कई आवेदकों ने लाइसैंस संबंधी अप्वाइंटमैंट ले रखी थी, वह दिन भर सरवर चलने का इंतजार करते रहे मगर कोई भी फायदा नहीं हुआ। देर शाम को उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इस वजह से आवेदकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.