गर्मी की शुरुआत में राहत… सस्ते हुए आलू-प्याज, टमाटर भी आम आदमी की पहुंच में मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 19, 2025 ग्वालियर। गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दी है, लेकिन हरी सब्जियों ने अभी अधिक तेजी नहीं पकड़ी है। सब्जियों के भाव अब भी सामान्य हैं। टमाटर, धनिया व हरी मिर्च आम आदमी के बजट में नजर आ रहे हैं। आलू व प्याज के दामों में अवश्य गिरे हैं। यह भी पढ़ें शराब में टल्ली पंजाबी ने 7 कबूतरों से की दरिंदगी! होश उड़ा… Mar 20, 2025 इंदौर में रंगपंचमी गेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चेन… Mar 20, 2025 जबलपुर: कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को अरेस्ट कर कोर्ट… Mar 20, 2025 आलू 25 से 30 रुपये किलो से घटकर 15 से 16 रुपये किलो पर आ गया है। प्याज के भाव भी 40 से 50 रुपये से गिरकर 25 रुपये किलो पर आ गए हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.