जैन समाज के वैवाहिक विवाद हिंदू विवाह अधिनियम के तहत निराकृत हो सकते हैं या नहीं, बहस पूरी, फैसला सुरक्षित मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 19, 2025 इंदौर। जैन समाज के वैवाहिक विवादों का निराकरण हिंदू विवाह अधिनियम के तहत किया जा सकता है या नहीं, मंगलवार को इस मुद्दे पर हाई कोर्ट में बहस पूरी हो गई। पक्षकारों के तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इसके जारी होने के बाद ही इस सवाल का जवाब मिलेगा कि जैन समाज के लोग वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए हिंदू विवाह अधिनियम के तहत याचिका दायर कर सकते हैं या नहीं। मंगलवार को बहस करीब आधा घंटा चली। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.