झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल के डिपो के परिसर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों से पूरे इंडियन ऑयल डिपो के कैंपस को अपनी जद में लिया है. आग की भयावह स्थित को देखते हुए पुलिस प्रशासन आसपास के गांव को खाली करवाने में जुट गया. इसके अलावा पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर दिया गया. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची.
मिली जानकारी के मुताबिक, देवघर जिला के जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल डिपो में लगी आग तेज हवा चलने के कारण भयावह रूप ले लिया. आग तेज गति से फैलने लगी और आसपास स्थित गांव में भी फैलने लगी. जिसमें एक ग्रामीण का घर चपेट में आ गया. वहीं आस पास के गांव के लोगों को प्रशासन के द्वारा खाली करवा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
इंडिया ऑयल के डिपो में लगी आग
हालांकि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल डिपो के पास में मौजूद बड़लाडीह नामक गांव की झाड़ियों में आग लगी थी, धीरे-धीरे यह आग फैलते हुए इंडियन ऑयल डिपो के परिसर तक पहुंच गई. हालांकि तेज हवा चलने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे ये आग डिपो के पास स्थिक गांव तक पहुंच गई और इसमें एक शख्स का घर जलकर राख हो गया.
आग पर पाया गया काबू
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि डिपो में लगी आग की वजह की सही जानकारी नहीं मिली सकी है. अभी तक ये बात साामने आई है कि आग पहले गांव के पास झाड़ियों में लगी थी. लेकिन डिपो तक आग पहुंच गई और किसी ने देखा नहीं ये गंभीर सवाल है. इस मामले की जांच की जाएगी.
स्थानीय प्रशासन के द्वारा इंडियन ऑयल डिपो के पास में स्थित संथालडीह गांव को भी खाली करवाया गया है. भीषण आग लगने के कारण पूरा क्षेत्र काले धुएं के गब्बर से भर गया है. इंडियन ऑयल डिपो के ज्वलनशील पेट्रोलियम टैंक तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा हादसाहोसकताथा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.