सरकारी नौकरी का झांसा दे महिला ने ठगे लाखों, जांच में जुटी पुलिस पंजाब By Nayan Datt On Mar 18, 2025 फिरोजपुर : एक युवती को एम्स या पीआईएमएस में सरकारी नौकरी पर लगवाने का झांसा देकर कथित रूप में 7 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने महिला अंकित शर्मा पत्नी बलविंदर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह भी पढ़ें Highway पर टकराई एक साथ 5 गाड़ियां, मंजर देख थम गई सभी की… Mar 18, 2025 Gas Agency के कर्मचारी से लूट का मामला, पुलिस ने लिया ये… Mar 18, 2025 अरे बाबा ऐसे भी कटता है चालान… पंजाब के वाहन चालकों के… Mar 18, 2025 यह जानकारी देते हुए एएसआई रमन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत यूआईडी नंबर 471 516 में शिकायतकर्ता महिला रिंपल वासी फिरोजपुर शहर में आरोप लगाते हुए बताया है कि नामजद महिला अंकिता शर्मा ने शिकायतकर्ता की बेटी अदिति को एमज या पीआईएमएस में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 7 लाख रुपए लिए थे मगर आज तक ना तो उसने शिकायतकर्ता की बेटी को सरकारी नौकरी पर लगवाया है और ना ही उससे लिए हुए 7 लाख रुपए वापस किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके नामजद महिला की खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.