बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है.यहां एक लड़के की उसके बड़े भाई की साली से पकड़कर शादी करा दी गई. होली के दो दिन पहले वैशाली जिले का रहने वाला एक युवक अपने बड़े भाई की ससुराल आया था. इसी बीच, युवक ने बड़े भाई की साली की चुपके से मांग भर दी. इसकी भनक परिवार के सदस्यों को लग गई. इसके बाद गांववालों और परिवार के लोगों ने मिलकर युवक की शादी सामाजिक तौर पर स्थानीय विषहर स्थान मंदिर में धूमधाम से करवा दी.
इस दौरान मंदिर में गांववाले और परिवार के लोग उपस्थित रहे. गांववाले दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें लेते दिखाई दिए. इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है. लड़की के परिजन ने बताया कि युवक दो दिन पहले ही यहां आया था और रात के अंधेरे में छिपकर शादी कर रहा था. इसकी जानकारी उन्हें लग गई. इसके बाद परिवार के उन सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर शादी करवा दी.
रंग लगाने के दौरान भर दी मांग
जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार बड़े भाई गुड्डू के ससुराल में होली खेलने आया था. इसी दौरान उसने रात को होलिका जलने के दौरान अपने भाई के चचेरे ससुर की बेटी की मांग भर दी. जब यह बात लड़की के परिजन को पता चला तो वो हैरान रह गए. इसके बाद पंचायत बैठी.
पंचायत में लिया गया फैसला
पंचायत में फैसला लिया गया कि अगर दोनों ने एक दूसरे को चुना है तो विवाह को सामाजिक मान्यता दी जानी चाहिए. हालांकि, युवक ने शुरू में इसको लेकर ऐतराज जताया. लेकिन फिर बाद में वह मान गया. मंदिर में हुई शादी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.