बिहार में एक तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब महिलाओं के भी हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरहर गांव से नया मामला सामने आया है, जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नरहर गांव में होली के दिन हुड़दंग करते हुए एक युवक ने डीजे की धुन पर हथियार लहराया. यही नहीं इसके बाद उसने हथियार एक महिला को थमाया. फिर महिला उस हथियार को लहराती है. इस दौरान दोनों होली का जश्न मनाते हुए हथियार लहरा रहे हैं और होली खेल रहे हैं. युवकऔर महिला रिश्ते में देवर-भाभी हैं. दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दोनों देवर-भाभी अलग-अलग वीडियो में हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि होली खेल रहे युवकों में एक युवक नशे की हालत में चूर है और वही सबसे पहले हथियार निकालकर लहराता है. इस दौरान हथियार लहराते हुए उसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हथियार लहराने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला और युवक पर की जाएगी कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस तक जा पहुंचा, जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अब पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि हथियार लहराने का मामला संज्ञान में आया है. दोनों महिला और युवक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हथौड़ी थाना अध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. ऐसे मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. दोनों महिला और युवक पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.