हम मुर्दों से नहीं लड़ते… कब्र हटाना तालिबान का काम, औरंगजेब की मजार पर ऐसा क्यों बोल गए आचार्य प्रमोद कृष्णम?
भारतीय राजनीति में इन दिनों औरंगजेब को लेकर जबरदस्त विवाद चल रहा है. इस पर तमाम पार्टियों के नेताओं की टिप्पणियां सामने आ रही हैं. अब इस पूरे प्रकरण पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि भारत मर्दों से नहीं लड़ाई करता है. भारत का शौर्य और बहादुरी के किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आचार्य प्रमोद ने वक्फ बोर्ड प्रकरण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
अभी कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई छावा मूवी के बाद से ही औरंगजेब को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस फिल्म में औरंगजेब को बेहद ही कुर शासक दिखाया गया है. वहीं, सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को महान शासक बताया था. इसके बाद इस पूरे मामले में तीखी बहस शुरू हो गई थी. अब इस पूरे मामले में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग तेज हो गई है. औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहा है विवाद पर यूपी के मुरादाबाद से आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी बयान सामने आया है.
‘भारत मुर्दों से लड़ाई नहीं करता’
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत मुर्दों से लड़ाई नहीं करता है. भारत के शौर्य और भारत की बहादुरी इतिहास के पन्नों में दर्ज है, हमारे जितने भी राष्ट्रीय हीरो रहे हैं. इन्होंने कभी भी सनातन के सिद्धांत को नहीं छोड़ा. किसी की कब्र को हटाना यह तो तालिबान का काम है. सनातन धर्म इसकी अनुमति नहीं देता है. दुश्मन के मर जाने के बाद भी हम उसका सम्मान करते हैं. आगे वक्फ बोर्ड के प्रकरण को लेकर प्रमोद कृष्णम कहते हैं कि भारत कभी भी ISIS की धमकी में नहीं आया.
आतंकवादियों का काम है धमकी देना- आचार्य
भारत कभी भी आतंकवादियों से नहीं डरता है, भारत कभी भी तालिबानियों से नहीं डरता, भारत कभी भी किसी की धमकी में नहीं आएगा. आगे आचार्य कहते हैं कि धमकी देना आतंकवादियों का काम होता है. भारत किसी से नहीं डरता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.