Jalandhar में खुले में सरेआम किया जा रहा है यह काम, कैमरे में कैद हुआ सब पंजाब By Nayan Datt On Mar 16, 2025 जालंधर: होशियारपुर रोड पर नंगल शामा चौक के पास एक अहाते के बाहर खुले में लोगों को शराब पिलाई जा रही था और कुछ लोग गाड़ियों में बैठकर भी पी रहे थे, जिसे वहां से निकल रहे दलित महासभा पंजाब के प्रधान राम मूर्ति लाडोवाली रोड ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने के बाद यह तस्वीरें मीडिया को भेज दी। तस्वीरों में टेबलों पर शराब की बोतले पड़ी हुई साफ दिखाई दे रही थीं। यह भी पढ़ें पंजाब में तड़कसार बड़ा Encounter, ज्वेलर्स पर गोलियां चलाने… Mar 16, 2025 बेखौफ चोरों का आतंक, शहर में एक विशाल मंदिर को बनाया निशाना Mar 16, 2025 जलालाबाद में खड़े मोटरसाइकिल के चंडीगढ़ में कटे चालान, हैरान… Mar 16, 2025 उन्होंने बताया कि बेखौफ होकर खुले में शराब पिलाकर सरकारी आदेशों की सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। राममूर्ति ने कहा कि यह गैर कानूनी काम किसी सैटिंग के बिना नहीं किया ज रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे खुले में शराब पिलाए जाने से आम जनता पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। राममूर्ति ने जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मांग की कि इस तरफ विशेष ध्यान देते हुए पूरी जांच करवाने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन का हिदायतें जारी करें। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.