मऊगंज की घटना पर सीएम सख्त, पुलिस पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 16, 2025 मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को दो गुटों में हो रहे विवाद को रोकने पहुंची पुलिस पर हमला हो गया था। इसमें एक एएसआई की मौत हो गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया और हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर डीजीपी कैलाश मकवाना आज घटना स्थल पर पहुंचेंगे, इनके साथ एडीजी इंटेलिजेंस भी रहेंगे। यह भी पढ़ें पंजाब के डिफाल्टरों पर बड़ी कार्रवाई! बचने के लिए लोगों ने… Mar 16, 2025 रॉकेट की तरह उड़ा जलता हुआ गैस सिलेंडर, भयानक लपटें देख… Mar 16, 2025 10वीं-12वीं की आंसरशीट का औसत मूल्यांकन करने पर होगी… Mar 16, 2025 सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा- मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.