खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के सिंगोट में होली के दिन भाम नदी में डूबे आशीष यादव का शव तीसरे दिन रविवार सुबह मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आपको बता दें कि पिछले दो दिन से मृतक की तलाश नदी में की जा रही थी। लेकिन सफलता नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था और शनिवार शाम को गुस्साए लोगों ने खंडवा-डेढ़तलाई मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया था।
दर्जनों लोग सड़क पर लेट गए और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिससे लंबा जाम लग गया था। एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया साथ ही रविवार तक का समय भी मांगा उसके बाद ग्रामीण माने। रविवार युवक की बॉडी फूलकर पानी के ऊपर आ गई जिसकी सूचना पीपलोद पुलिस को दी गई।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है विवेचना के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.