मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल ग्रुप के कमला राजा अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग लेबर रूम के आईसीयू में लगे एयर कंडीशनर में हुए ब्लास्ट की वजह से भड़की. घटना के दौरान 16 मरीज आईसीयू में मौजूद थे, जिन्हें कमला राजा अस्पताल के स्टाफ की सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
इसके अलावा आसपास के वार्ड में लगभग 50-60 मरीज भर्ती थे. मरीजों में महिलाओं के अलावा नवजात शिशु भी शामिल थे. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान, अस्पताल अधीक्षक, पुलिस के आला अधिकारियों समेत नगर निगम का दमकल अमला भी मौके पर पहुंच गया. इससे पहले अस्पताल में धुआं भरने से मरीजों को परेशानी होने लगी थी. अस्पताल स्टाफ ने खिड़कियों के वेंटिलेशन तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला.
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया
हालांकि वेंटिलेशन तोड़ने की मुख्य वजह धुएं को निकालना बताया जा रहा है. घटना देर रात लगभग एक से डेढ़ बजे के बीच हुई. सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इस घटना के बाद कई अटेंडर अपने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल ले गए. कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के मुताबिक प्रशिक्षित स्टाफ के चलते सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह एयर कंडीशनर में हुआ ब्लास्ट ही बताया जा रहा है.
खिड़की तोड़कर मरीजों को निकाला
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं अस्पताल के स्ट्रेचर बॉय नीरज के मुताबिक आग तेजी से बढ़ रही थी, जिसके चलते राहत और बचाव कार्यों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आईसीयू की खिड़कियों को तोड़कर मरीजों को निकाला गया है. खिड़कियां तोड़ने से धुआं भरने से पैदा हुई, घुटन को कम किया जा सका. आग एयर कंडीशनर में ब्लास्ट के चलते भड़की थी. इधर मरीजों का कहना है कि अचानक हुए घटनाक्रम से अफरा तफरी मच गई. अटेंडर अपने अपने मरीजों को लेकर अस्पताल से बाहर निकल आए. घटना रात को एक डेढ़ बजे के बीच की है. इस दौरान कई मरीज सो रहे थे. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.