आधी रात को बेडरूम में घुसे ससुर और देवर… किया ऐसा काम, पति ने उल्टा पत्नी को ही निकाल दिया घर से बाहर
पति-पत्नी का रिश्ता एक भरोसे पर टिका होता है. एक नई नवेली दुल्हन अपना मायका छोड़कर जब ससुराल आती है तो उसका सबसे बड़ा सहारा पति ही होता है. लेकिन क्या हो जब पति ही आपके साथ गैरों जैसा व्यवहार करे. जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, उस वक्त वो अपना दामन छुड़ा ले? ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर से सामने आया है. आरोप है कि यहां शादी के 15 साल बाद एक विवाहिता से ससुर और देवर ने दरिंदगी की. लेकिन पति ने इसमें पत्नी का साथ न देकर उल्टा उसे ही घर से निकाल दिया.
इसके बाद बेसुध हालत में मिली महिला को पुलिस ले गई. परिजनों को बुलाने के बाद महिला पहले उनके साथ मायके चली गई. फिर बाद में रामगंज थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देवर और ससुर ने की दरिंदगी
महिला का आरोप है कि उसके ससुर और देवर ने उसके साथ बलात्कार किया है. महिला का कहना है कि उसे धोखे से कोई नशीली चीज पिला दी गई थी. इसके बाद उसे चक्कर आने लगा. वो सोने के लिए बेडरूम में चली गई. पति भी तब घर पर नहीं था. आधी रात को उसका रेप हुआ. जब महिला को होश आया तब तक उसकी इज्जत लूट चुकी थी. बदन पर कपड़े भी नहीं थे. यह देख महिला शर्म से पानी-पानी हो गई. महिला ने फिर अगले दिन अपने पति के लौटने पर उसे इस घटना के बारे में बताया लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया. उल्टा उसने महिला को घर से निकाल दिया. अकेली जयपुर जाने के क्रम में उसे चक्कर आ गया, जहां से पुलिस उसे थाने ले आई.
पंद्रह साल पहले हुई थी शादी
महिला ने बताया कि उसकी शादी पंद्रह साल पहले हुई थी. उसने अपने ससुर की पिता सामान सेवा की थी. अपने देवर को बेटे की तरह समझती थी. ससुर भी उसे बेटी कहकर पुकारते थे. लेकिन उसने कभी सोचा नहीं था कि पंद्रह साल बाद उसे ये दिन देखने को मिलेंगे. फिलाहल महिला अपने मायके में रह रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.