होली के दिन BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत, कार हादसे में गंवाई जान, पार्टी कर वापस लौट रही थी घर
होली के दिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे का शिकार भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार सवार तीन युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका इलज चल रहा है.
इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक गाड़ी से निकलकर शराब की बॉटल लेकर झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दिया. हादसा दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक 14 मार्च की दोपहर 3 बजे होली के दिन अपन दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा की तरफ खाना के लिए जा रही थी. सभी लोग स्कोडा कार CG 07 CP 7214 से अंजोरा पहुंचे. उन्होंने वहां खाना खाया. इस बीच वापसी के दौरान दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.
तीन युवक गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछली और कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी. दुर्घटना इतनी तेज थी कार टोटल लॉस कंडीशन में पहुंच गई. बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथियों ने शराब पी थी. कार के पास से शराब की बोतल भी मिली है. इस हादसे में ऋचा कौशिक की मौत हो गई. वहीं, क्राइम एएसआई गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं.
कोमा में चली गई थी ऋचा कौशिक
ऋचा कौशिक को उपचार के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ले जाया गया, सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. इलाज के दौरान ही उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गईं. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.