होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, काटे इतने चालान पंजाब By Nayan Datt On Mar 15, 2025 लुधियाना: होली के पवित्र त्यौहार पर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। होली के दिन 689 वाहन चालकों के चालान किए गए है। ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने सुबह 7 बजे के करीब ही अपनी ड्यूटी संभाल ली थी। इस दौरान सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, रांग साइड इत्यादि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की धरपकड़ की गई। इसके साथ ही कई वाहनों को कोई कागजात न होने पर जब्त भी किया गया है। नाकों की सुपरविजन खुद ए.सी.पी रैंक के अधिकारियों ने की। यह भी पढ़ें पंजाब में तेज रफ्तार का कहर, 3 वाहनों के उड़े परखच्चे, मंजर… Mar 15, 2025 पंजाब में झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल… Mar 15, 2025 Jalandhar के Bus Stand नजदीक बड़ी घटना, Holi पर… Mar 15, 2025 12 पियक्कड़ चालकों के भी हुए चालान इसके साथ ही शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले 12 लोगों के चालान भी किए गए है। होली के पवित्र त्यौहार पर लोग शराब का सेवन कर सड़कों पर हुड़दंग मचाकर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते है। ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने एल्कोमीटर की सहायता से वाहन चालकों की जांच की तथा जांच पॉजिटिव आने पर उनके चालान किए। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.