अमेरिका डिपोर्ट मामला: ED की जांच में हुआ नया खुलासा, ट्रेवल एजैंटों के साथ ये लोग रडार पर पंजाब By Nayan Datt On Mar 15, 2025 अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के बाद ई.डी. ने पंजाब में जांच तेज कर दी है। जालंधर ई.डी. ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों से पूछताछ की है जिसके चलते कई ट्रैवल एजैंटों के नाम सामने आए हैं जो पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के हैं। भारत से अमेरिका पहुंचाने के लिए लगभग 20 से 25 लाख तक का औसत खर्चा है। एजैंटों लोगों को झांसे में भी लेते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है। यह भी पढ़ें Jalandhar में खुले में सरेआम किया जा रहा है यह काम, कैमरे… Mar 16, 2025 पंजाब में तड़कसार बड़ा Encounter, ज्वेलर्स पर गोलियां चलाने… Mar 16, 2025 बेखौफ चोरों का आतंक, शहर में एक विशाल मंदिर को बनाया निशाना Mar 16, 2025 वहीं बता दें कि अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद कई ट्रैवल एजैंट गिरफ्तार हुए और कइयों पर मामले दर्ज किए गए। ई.डी. गहराई से जांच में जुटी हुई है। ई.डी. की पूछताछ दौरान एक नया खुलासा हुआ है। इस दौरान जांच में सामने आया है कि पंजाब सहित कई राज्यों के कई केसों में सरपंच व पंच के माध्यम से लोग इन फर्जी एजैंटों के संपर्क में आए थे। ऐसे में सरपंचों व पंचों की लिस्ट तैयार की जा रहा है जिनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.