दें ध्यान! Ludhiana में इन वाहनों के इस्तेमाल पर लगी सख्त पाबंदी पंजाब By Nayan Datt On Mar 15, 2025 लुधियाना: वाहन चालकों के लिए अहम खबर सामने आई है। पंजाब के लुधियाना में कई वाहनों पर सख्त पाबंधी लग गई है। जानकारी के मुताबिक, कमर्शियल वाहनों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह इस्तेमाल करने में पुलिस विभाग ने पाबंदी लगाई है। यह भी पढ़ें Jalandhar में खुले में सरेआम किया जा रहा है यह काम, कैमरे… Mar 16, 2025 पंजाब में तड़कसार बड़ा Encounter, ज्वेलर्स पर गोलियां चलाने… Mar 16, 2025 बेखौफ चोरों का आतंक, शहर में एक विशाल मंदिर को बनाया निशाना Mar 16, 2025 डी.सी.पी. रूपिंदर सिंह ने आदेश जारी किए है कि कमर्शियल और भार ढोहने वाले वाहन जैसे जीप, टाटा-407, टाटा-409, ट्रैक्टर-ट्राली, जैसी गाड़ियों पर लोगों को लाने ले जाने का काम किया जाता है। ऐसा करना लोगों के लिए खतरनाक है। इससे जान माल का नुक्सान हो सकता है। इसलिए डी.सी.पी. के आदेशों मुताबिक कमर्शियल वाहनों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर इस्तेमाल करने में पाबंदी लगाई जाती है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.