लुधियाना : जिले में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। गांव झमट के नजदीक ओवरस्पीड कार ने एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पति बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया। इस मामले में थाना डेहलों की पुलिस ने हरचरण सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार सवार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस शिकायत में हरचरण सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ एक्टिवा पर गांव झमट से गांव पोहिड़ की तरफ जा रहे थे। जब वह मलेरकोटला रोड़ से होते हुए जा रहे थे, तब पीछे से आई इंडिका कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों नीचे गिर कर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में उसकी पत्नी मनजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि, आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए आसपास के लिए सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है ताकि कार का नंबर पता चल सके और आरोपी तक पहुंचा जा सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.