टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 15, 2025 टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में ऑयल मिल में भीषण आग लग गई, आसमान में कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिख रहा था। तत्काल सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत कर 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। यह भी पढ़ें पंजाब पुलिस का एक्शन! शिव सेना नेता के हत्यारों का 24 घंटे… Mar 15, 2025 इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में खुलेगा आईवीएफ सेंटर, कम… Mar 15, 2025 बड़वानी में सिलावद के पास स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी बस… Mar 15, 2025 यह ऑयल मिल मठोले साहू की बताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए बीना रिफाइनरी और ललितपुर जिले की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। यह आग कैसे लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे यह आग लगी थी, मिल में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर सुरक्षित निकाल लिया गया है, आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.