34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट

मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय में 7 करोड़ रुपये के गबन का खुलासा हुआ है. ओमती थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी संदीप शर्मा 28 फरवरी से फरार है. इसी बीच, उसका एक सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें उसने गबन की पूरी जिम्मेदारी खुद ली है. उसने सुसाइड नोट में लिखा, ‘उसने सहकर्मियों की आईडी और पासवर्ड का गलत इस्तेमाल किया और फर्जीवाड़ा किया, इसलिए अब मैं आत्महत्या कर रहा हूं.’ अब इस खुलासे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मामले को लेकर बड़ा सवाल यह है कि क्या संदीप वाकई अकेला था, या इसके पीछे बड़े अधिकारियों की संलिप्तता भी है? मुख्य आरोपी लिपिक संदीप शर्मा पर आरोप है कि उसने फर्जी बिलों पर अधिकारियों से हस्ताक्षर कराकर डिजिटल दस्तावेजों में हेरफेर किया. उसने बढ़ी हुई राशि अपने पत्नी और परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दी. इस घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ जब एक बिल की कागजी और डिजिटल प्रतियों में अलग-अलग रकम दर्ज मिली.

सात करोड़ रुपये से ज्यादा का गबन

शुरुआती जांच में 55 लाख रुपये की हेराफेरी का पता चला था, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 7 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है. मामले के उजागर होते ही सहायक संचालक प्रिया विश्नोई और संपरीक्षक सीमा अमित तिवारी को निलंबित कर दिया गया, जबकि संयुक्त संचालक मनोज बरहैया का तबादला कर दिया गया.

उनकी जगह रीवा से अमित विजय पाठक को नियुक्त किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिन जॉइंट डायरेक्टर के मोबाइल पर भुगतान से जुड़े OTP आए थे, उन्हें जांच समिति में शामिल कर लिया गया है, जबकि उनकी भूमिका भी संदिग्ध है. विधायक ने इस पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

34000 रुपये सैलरी, 4.44 लाख खाते में ट्रांसफर

जांच में खुलासा हुआ कि संदीप शर्मा दस्तावेजों में हेरफेर कर शासकीय धनराशि अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर करता था. वह कई रिटायर्ड कर्मचारियों की ग्रेच्युटी की राशि भी गबन कर चुका था. इस गड़बड़ी का फायदा उठाते हुए वह महंगी जीवनशैली जी रहा था. फ्लाइट से सफर, लग्जरी होटलों में ठहरना और हर महीने अपनी 34 हजार रुपये की सैलरी के बावजूद 4.44 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करना. आरोपी ने अपनी पत्नी स्वाति शर्मा और 34 अन्य लोगों के खातों में यह पैसा ट्रांसफर किया. जब मामला खुला, तो प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच शुरू की.

MLA ने लिखा CM को लेटर

बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोषालय के एक कर्मचारी ने वरिष्ठ अधिकारियों की ID का इस्तेमाल कर फर्जी बिल पास कराए और करोड़ों रुपये गबन कर लिए. यह घोटाला कब से चल रहा था, कितने बिलों में हेरफेर की गई और कितने और लोग इसमें शामिल थे? इसका खुलासा पूरी जांच के बाद ही हो पाएगा. लेकिन इस घटना ने सरकार की वित्तीय प्रणाली में मौजूद गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है. प्रशासन सकते में है और पुलिस आरोपी बाबू की तलाश में जुटी है.

आखिर क्या लिखा सुसाइड नोट में?

संदीप ने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मैं संदीप शर्मा पूरे होश होवास में लिख रहा हूं की यह सभी ID का यूज मैंने ही किया है. जितने भी बिल फर्जी लगे हैं, मैंने इनकी आईडी उसे किया है. इस संबंध में कोई भी किसी प्रकार के दोषी नहीं है. सभी की आईडी का यूज मैंने किया है. मैंने सभी के साथ विश्वास घात किया है. मैं इस कारण कार्यालय नहीं आ सकता. इसलिए मैं यह सब लिख रहा हूं और शायद अब कभी नहीं आ पाऊंगा. मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है, इसलिए में आत्महत्या करने जा रहा हूं. यह फैसला मेरा है इसमें कोई भी किसी प्रकार का दोषी नहीं है.

संदीप ने आगे लिखा है, ‘गलती मैंने की है तो सजा मुझे मिलनी चाहिए. सीमा मेम, प्रिया मेम आदरणीय जेडी सर इन सब की आईडी का गलत इस्तेमाल मैंने गलत तरीके से किया है. हो सके तो माफ कर दीजिएगा. कोई भी रास्ता अब समझ में नहीं आ रहा है, इसलिए मैं संदीप शर्मा आत्महत्या करने जा रहा हूं. यह फैसला मेरा है, किसी का कोई दबाव नहीं है. हो सके तो क्षमा करिएगा. परिवार वालों से नजरे नहीं मिला सकता, मैं उनका भी दोषी हूं.’ यह सुसाइड नोट छोड़ने के बाद 28 फरवरी से संदीप शर्मा गायब है

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     खंडवा में नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव, पुलिस जांच में जुटी     |     मऊगंज में बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित युवक की मौत, कई अधिकारी घायल     |     60 पेशेंट, एक धमाका और धू-धूकर उठता धुआं… कमला राज अस्पताल में आधी रात को आग से कैसे बचाए गए मरीज?     |     चाय की टपरी, पान का ठेला गडकरी ने गिनाए मुस्लिमों के काम, बोले- 100 बार नमाज पढ़ें, लेकिन आगे के भविष्य का क्या?     |     सिर्फ इतने लीटर पेट्रोल में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, नए एक्सप्रेस-वे पर मिलेंगी ये हाईटेक सुविधाएं     |     बिहार: तेज प्रताप यादव के कहने पर नाचा सिपाही, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन     |     खत्म हो रहा इंतजार! स्पेस स्टेशन पहुंची क्रू-10 टीम, धरती पर लौटेंगे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर     |     SRH करवाएगी टीम इंडिया में इशान किशन की वापसी! 58 गेंदों पर 137 रन ठोककर काव्या मारन को दिया ये पैगाम     |     Chhaava की 30वें दिन की कमाई को छू भी नहीं पाई ‘द डिप्लोमैट’, जॉन अब्राहम की फिल्म के हाथ लगे बस इतने पैसे!     |     Instagram पर फॉलोअर्स की होगी बरसात, बस ना करें ये 3 गलती     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें