बलूचिस्तान में 24 घंटे में दूसरी बार पाकिस्तानी सेना पर हमला हुआ है. इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं जबकि कइयों के मारे जाने की भी खबर है. पाक सेना पर यह हमला केच जिले में हुआ है. हमलावरों ने पाक सेना के काफिले पर बम से हमला कर दिया.
बलूच सेना ने कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान के बंधक बनाए गए सभी 214 जवानों को मार डाला था. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को कैदियों की अदला-बदली के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. मगर पाक सेना और शहबाज सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. उनकी जिद की वजह से 214 सेनिकों की मौत हुई है.
पाक सेना का ऑपरेशन खत्म होने का दावा
पाक सेना ने कल बयान जारी कर कहा था कि बलूचिस्तान ट्रेन हमले में मारे गए 26 बंधकों में से 18 सुरक्षाकर्मी थे. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सेना के अभियान की शुरुआत से पहले उग्रवादियों ने 26 बंधकों को मार डाला था. 18 सुरक्षाकर्मी के अलावा तीन अन्य सरकारी अधिकारी और पांच नागरिक शामिल थे.
BLA ने जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक
पाक सेना ने ये भी दावा किया कि सुरक्षाबलों ने 33 लड़ाकों को मार गिराया, जबकि 300 से अधिक यात्रियों को बचा लिया. पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि कुल 354 बंधकों को बचाया गया, जिनमें 37 घायल यात्री शामिल हैं. बीएलए ने मंगलवार को बलूचिस्तान के बोलन इलाके में 400 से अधिक यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया था और यात्रियों को बंधक बना लिया था.
बलूच सेना ने घात लगाकर किया ट्रेन पर हमला
हर दिन की तरह 11 मार्च को भी जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे. बलोन की पहाड़ी में जब ट्रेन एक टनल से गुजर रही थी, उसी वक्त घात लगाए बैठे बलूच सेना के लड़ाकों ने उसपर हमला कर दिया. इसमें 58 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 21 यात्री भी शामिल थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.