राजस्थान के जयपुर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जयपुर पुलिस ने एक बीएड स्टूडेंट को 1 लाख 5 हजार रुपए के नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएड स्टूडेंट पांच गुना प्रॉफिट में असली की जगह नकली नोट की सप्लाई करता था. इसके अलावा आरोपी ने यू-ट्यूब पर देखकर नकली नोट की प्रिंटिंग शुरू की थी. साथ ही बताया कि आरोपी प्राइवेट कॉलेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है.
आरोपी की पहचान सचिन यादव (21) पुत्र रामवतार निवासी अमरसर, शाहपुरा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली नोट छापने में यूज उपकरण और बाइक जब्त की है. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 13 मार्च को बाइक पर एक लड़का नकली नोट की सप्लाई करने धानोता से राडावास की ओर जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया और राडावास रोड पर नाकाबंदी की.
आरोपी के पास से मिले नकली नोट
पुलिस ने बताया कि उन्होंने सड़क पर नाकाबंदी कर तलाशी शुरू की. इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली और उन्हें उसके पास से नकली नोट मिले. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें आरोपी के पास से 100-100 के 390 नोट यानी 39 हजार रुपए और 200-200 के 330 नोट यानी 66 हजार रुपए बरामद हुए. साथ ही नोट छापने के लिए प्रिंटर, कागज, इंक और कटर भी बरामद हुआ.
यूट्यूब पर देख आया था आइडिया
पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो महीने पहले यूट्यूब पर देखकर नोट छापने का आइडिया आया. इसके बाद उसने सामान खरीद कर गांव के पैतृक मकान में बने कमरे में नकली नोट छापना शुरू किया. नकली नोट छापने के बाद असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की सप्लाई करने लगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.