हर घंटे 5 को मारेंगे… ट्रेन हाईजैक के बीच BLA की पाकिस्तानी सेना को आखिरी धमकी

पाकिस्तान के बलोन में ट्रेन हाईजैक के बीच बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने नया बयान जारी किया है. बलोच आर्मी का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार अपने बंधक सैनिकों को लेकर गंभीर नहीं है. इसका नतीजा काफी गंभीर होने वाला है. बीएलए का कहना है कि अभी भी उसके कब्जे में 200 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक हैं.

प्रेस रिलीज जारी कर बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कहा है कि 24 घंटे बीत गए, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया. उलटे पाकिस्तान की सरकार फेक खबरें फैलाने में लगी हुई है. हम आखिरी बार चेतावनी दे रहे हैं. अगर मांगें नहीं मानी गईं तो हर घंटे 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मार देंगे.

सभी सैनिक हमारे कब्जे में- बलोच आर्मी

बलोच आर्मी का कहना है कि सभी पाकिस्तानी सैनिक अभी हमारे कब्जे में हैं. पाक सेना और उससे जुड़े करीब 200 लोगों को हमने अपने पास रखा हुआ है. सिचुएशन हमारे कंट्रोल में है, लेकिन पाकिस्तान की सेना कुछ और ही कहानी बता रही है.

बीएलए का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार पूरे मामले को अलग ही डायरेक्शन देने में लगी है, जबकि वो यह नहीं बता रही है कि उसके सैनिक कैसे बलूचिस्तान के लोगों पर कहर बनकर टूट रहे हैं.

बीएलए ने कहा है कि तुरंत ही हमारे लड़ाकों को पाकिस्तान की सेना छोड़े, तभी उसके सैनिक छोड़े जाएंगे. यह हम दोनों के बीच युद्ध का एक समझौता होगा.

पाकिस्तान में खामोशी, ताबूत की चर्चा

इधर, पाकिस्तान में खामोशी छाई हुई है. दोपहर के बाद से BLA के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन पर कोई बड़ी नई जानकारी सरकार की तरफ से नहीं दी गई है. 200 से ज्यादा ताबूत बोलान भेजे गए हैं, स्थिति पहले जैसी बनी हुई है.

बंधकों को सुरक्षा में पास के इलाकों में ले जाया गया है और वे फिदायीन स्क्वाड/मजीद ब्रिगेड के नियंत्रण में हैं. वहीं पाक सरकार ने बातचीत करने से मना कर दिया है.

वहीं कहा जा रहा है कि बातचीत नहीं होती है और बलोच आर्मी सैनिकों को मारती है तो पाक सेना अपने ही सैनिकों की बड़ी मौतों को आम नागरिकों की मौत बताकर पेश करेगी.

पाक में बढ़ रही BLA की ताकत

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की बढ़ती ताकत ने सरकार के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान सरकार इस संगठन को काबू करने में पूरी तरह नाकाम रही है और उसकी पुरानी रणनीतियां अब कारगर साबित नहीं हो रही हैं.

BLA ने अपनी रणनीति को बदला है. पहले यह संगठन छोटे स्तर पर हमले करता था, जिसमें सरकारी अधिकारियों या पाइपलाइनों को निशाना बनाया जाता था, लेकिन अब यह बड़े ऑपरेशनों को अंजाम देने लगा है.

कमांड स्ट्रक्चर हुआ मजबूत

लोगों का मानना है कि BLA ने अपने कमांड ढांचे को भी मजबूत किया है. अब फील्ड में मौजूद लड़ाकों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं, जिससे वे सीधे तौर पर हमलों की योजना बना सकते हैं.

बार-बार इसी ट्रेन पर निशाना

BLA ने पाकिस्तान की रेल सेवाओं को भी प्रभावित किया है. पिछले साल, लड़ाकों ने Jaffar Express का ट्रैक उड़ा दिया था, जिससे ट्रेन सेवा दो महीने तक बाधित रही. इससे साफ है कि BLA अब अपनी गतिविधियों को और तेज कर रहा है, जिससे पाकिस्तान सरकार के सामने गंभीर सुरक्षा संकट खड़ा हो गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     आपको नियमों की जानकारी नहीं… आतिशी के आरोपों पर बोले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष     |     ऑयलफील्डस संशोधन बिल लोकसभा से पास, केंद्रीय मंंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- यह ऐतिहासिक दिन     |     कहां पहली बार हुआ था होलिका दहन? सतयुग से है इस जगह का संबंध     |     ASI और हम मिलकर कराएंगे पुताई…शादी जामा मस्जिद को लेकर बोले सदर जफर अली     |     इन जिलों में सड़कों पर दौड़ेंगी पिंक बसें, महिलाओं का सफर होगा आसान और सुरक्षित     |     बिहार में पर्यावरण संरक्षण के साथ होगा पत्थर खनन… राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश     |     हर घंटे 5 को मारेंगे… ट्रेन हाईजैक के बीच BLA की पाकिस्तानी सेना को आखिरी धमकी     |     नोएडा में काली थार का कहर, सड़क पर कई लोगों को कुचलने की कोशिश; Video वायरल     |     Holi 2025: होली के दिन UP के किन-किन जिलों में नमाज का समय बदला? जानें नई टाइमिंग     |     ‘नाम मुस्कान काम खतरनाक’, लखनऊ में करती थी हथियारों की डिलीवरी; पास में मिली 4 पिस्टल और 7 मैगजीन     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें