ईद का त्योहार खुशियों, इबादत और एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का दिन होता है. इस खास मौके पर हर कोई नए कपड़े पहनता है. घर में सेवइयां के साथ कई तरह की डिशेज बनाई जाती है. सभी मुसलमान एक दूसरे के घर जाकर इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं. वहीं, महिलाओं और लड़कियों के लिए ईद की तैयारियां तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक उनके हाथों पर खूबसूरत मेहंदी ना सजी हो. हर साल मेहंदी के नए-नए डिजाइन ट्रेंड में आते हैं और इस बार भी कई ट्रेंडी और यूनिक मेहंदी डिजाइन चर्चा में हैं.
अगर आप भी ईद के लिए बेस्ट और आसान मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन बताने जा रहे हैं. ये डिजाइन न सिर्फ दिखने में खूबसूरत हैं, बल्कि इन्हें लगाना भी काफी आसान है. तो चलिए जानते हैं Eid 2025 के लिए बेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स के बारे में, जिन्हें आप आसानी से कॉपी कर सकती हैं.
1. अरेबिक मेहंदी डिजाइन
ये डिजाइन सिंपल और एलिगेंट होती है. इसमें ज्यादातर फ्लोरल पैटर्न, बेल्स और लीफ डिजाइन होते हैं. अगर आपको हैवी डिजाइन पसंद नहीं है तो ये आपके लिए बेस्ट है. ईद पर आपको अगर ग्रेसफुल और क्लासी लुक चाहिए तो अरेबिक मेहंदी डिजाइन एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसे आप सिर्फ आधे हाथ या उंगलियों तक भी लगा सकती हैं.
2. मोर पंख मेहंदी डिजाइन
मोर पंख डिजाइन शाही और ट्रेडिशनल लुक देता है. ये डिजाइन हाथों और पैरों दोनों के लिए परफेक्ट है. इसमें बारीक डिटेलिंग होती है, जिससे ये और भी खूबसूरत लगता है. अगर आप थोड़ा डिटेल्ड और हैवी डिजाइन पसंद करती हैं तो मोर पंख मेहंदी डिजाइन एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
3. चांद तारा डिजाइन
चांद तारा मेहंदी डिजाइन खास ईद के लिए होता है. ये दिखने में काफी खूबसूरत लगती हैं. बच्चों के हाथों पर ये डिजाइन बेहद प्यारा लगता है. साथ ही इसे बड़े भी लगा सकते हैं. अगर आपको थोड़ी कम मेहंगी लगानी है तो आपके लिए ये डिजाइन परफेक्ट है. ये लगाने में तो आसान है ही साथ ही आपको हाथों पर एक खूबसूरत लुक भी देगी.
4.गोल टिक्की डिजाइन
ये डिजाइन सबसे क्लासिक और एवरग्रीन है. गोल टिक्की के चारों ओर फूल-पत्तियां और बेल डिजाइन बनाई जाती हैं. ये जल्दी सूख जाती है और लगाने में आसान होती है. अगर आपको ट्रेडिशनल और जल्दी बनने वाली मेहंदी चाहिए तो ये बेस्ट ऑप्शन है. खासकर कामकाजी महिलाओं और कॉलेज गर्ल्स के लिए.
5. फिंगर मेहंदी डिजाइन
ये डिजाइन सिर्फ उंगलियों पर फोकस करती है. अरेबिक, बेल या ज्योमैट्रिक पैटर्न इसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. ये सिंपल और मॉडर्न लुक देती है. अगर आप बहुत ज्यादा भरी हुई मेहंदी नहीं चाहतीं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो फिंगर मेहंदी डिजाइन बेस्ट है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.