इंदौर में चलती हुई बुलेट में लगी आग, चालक ने वाहन को रोड़ पर खड़ा कर बचाई जान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 12, 2025 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खड़े गणपति मंदिर के पास एक बुलेट में बुधवार को अचानक आग लग गई, वाहन चालक ने बुलेट को रोड़ किनारे खड़ा कर अपनी जान बचाई है। यहां पर बुलेट मोटरसाइकिल में आग लग गई थी बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है। दमकल को तत्काल सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। यह भी पढ़ें खंडवा में नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन मिला शव, पुलिस जांच… Mar 16, 2025 मऊगंज में बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित युवक की… Mar 16, 2025 60 पेशेंट, एक धमाका और धू-धूकर उठता धुआं… कमला राज अस्पताल… Mar 16, 2025 बताया जा रहा है की बुलेट मोटरसाइकिल में बैटरी के पास से अचानक धुआं निकल रहा था, इसके बाद देखते ही देखते बुलेट में आग लग गई। इस दौरान लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.