मध्य प्रदेश के गुना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक जेल में बंद था. पीछे से उसकी बीवी अपने बॉयफ्रेंड संग संबंध बनाने लगी. पति जब जेल से छूटकर बाहर आया तो अचानक पत्नी का बॉयफ्रेंड उसके घर आ धमका. कहने लगा- आज तुम्हारे पति के सामने संबंध बनाएंगे. यह सुनते ही पति-पत्नी ने आपा खो दिया. दोनों ने युवक को जमकर शराब पिलाई. फिर उसकी हत्या कर जंगल में लाश फेंक दी.
मामला 25 फरवरी का है. पुलिस इस केस को सुलझाने की कोशिश कर रही थी. अब जाकर ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हुआ है. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला का पति अभी फरार है.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय आनंद जाटव के रूप में हुई था. आरोपी महिला भारती दोहरे और उसका पति शिवराज दोहरे हैं. पुलिस के मुताबिक, आनंद जाटव, भारती के पति शिवराज के जेल में रहने के दौरान उससे अवैध संबंध बनाता था. शिवराज के जेल से छूटने के बाद भी आनंद का भारती से मिलना-जुलना जारी रहा.
पति के सामने ही कर दी गंदी डिमांड
25 फरवरी को आनंद शराब के नशे में भारती के घर पहुंचा और शिवराज के सामने ही भारती से संबंध बनाने की जिद करने लगा. उसने कहा कि वह उसके पति के सामने ही संबंध बनाना चाहता है. यह बात भारती और शिवराज को नागवार गुजरी. उन्होंने आनंद को सबक सिखाने की ठान ली.
शराब पीने के बाद उतार दिए कपड़े
भारती और शिवराज ने आनंद को मारने की योजना बनाई. उन्होंने आनंद को अपनी स्कूटी पर बिठाकर जंगल में ले गए. वहां उसे और शराब पिलाई. फिर भारती ने आनंद से कहा कि अगर वह संबंध बनाना चाहता है तो पहले अपने कपड़े उतार दे. जैसे ही आनंद ने कपड़े उतारे, भारती और शिवराज ने उसके गले में स्टॉल डालकर उसका गला घोंट दिया.
कपड़े और जूते जला दिए
हत्या के बाद दोनों ने आनंद के कपड़े और जूते वहीं जला दिए और मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि 25 फरवरी की दोपहर एक महिला और पुरुष को आनंद की हत्या करते और उसके कपड़े जलाते देखा गया था. वो दोनों एक काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर भाग गए थे.
CCTV से आरोपियों की पहचान की
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान भारती और शिवराज के रूप में की. पुलिस ने फिर भारती को उसके किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल की गई काली स्कूटी भी बरामद कर ली गई. फिलहाल भारती के पति की तला जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.