उत्तराखंड के हरिद्वार से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है. वह पिछले 5 दिनों से एक होटल में आईसीसी के चेयरमैन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का पीए बनकर रह था. उसने कई लोगों से संपर्क कर उन्हें काम दिलाने के नाम पर पैसे मांगे. शक होने पर मामला पुलिस तक पहुंचा. जांच में वह फर्जी पाया गया. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से फर्जी आईकार्ड बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है.
आरोपी युवक पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. उसकी पहचान अमरिंदर सिंह के रूप में हुई है. पुलिस को आरोपी के पास से एक फोटो भी बरामद हुआ है, जिसमें वह जय शाह के साथ है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने जिले के कई अधिकारियों को फोन कर उनपर रौब जमाया था. पुलिस को जब इस बारे में जानकारी हुई तो एक टीम बनाकर होटल में छापा मारा और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. वह जिस होटल में ठहरा था उसने उसके मालिक को ठगने का प्रयास किया था.
5 दिन से ठहरा था होटल में
हरिद्वार पुलिस ने आरोपी अमरिंदर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले 5 दिनों से नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल उदयमान आर्किड में रह रहा था. वह रौब जमाकर वहां ठहरा हुआ था. वह अपने आप को आईसीसी के चेयरमैन जय शाह का पीए बता रहा था. उसने अपना आईकार्ड भी दिखाया था, जिसपर उसका और जय शाह फोटो लगा हुआ था.होटल मालिक को संदेह होने पर पुलिस से शिकायत की गई.
बरामद हुआ ICC का फर्जी आईडी कार्ड
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि होटल में फर्जी रूप से ठहरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. 35 वर्षीय आरोपी अमरिंदर सिंह पंजाब के फिरोजपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक आईसीसी का आईडी कार्ड और जय शाह के साथ आरोपी की फोटो भी बरामद हुई है. एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उससे पूछताछ की गई है. पता किया जा रहा है कि वह किस मकसद से यहां आया हुआ था और किन-किन के संपर्क में था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.