विधानसभा परिसर में नकली सांप लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, भाजपा विधायक बोले- सभी कांग्रेसी एक दूसरे को डस रहे
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में टोकरी में नकली सांप लेकर पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर रोजगार के मामले में ‘सांप की तरह कुंडली’ मार कर बैठे होने का आरोप लगाया। बजट सत्र के दूसरे दिन आज कांग्रेस ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर निशाना साधा। उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने टोकरी में सांप और तख्तियां लेकर सांकेतिक तौर पर रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन किया।
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। सभी सरकारी विभागों जैसे पुलिस, शिक्षा, सिंचाई और स्वास्थ्य में भर्तियां रुकी हुई हैं। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को नौकरी के नाम पर सांप की तरह डस रही है, रोजगारों पर ‘सांप की तरह कुंडली’ मारकर बैठी है।
सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रहे कांग्रेसी – रामेश्वर शर्मा
कांग्रेस के आरोपों का पलटवार करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- कांग्रेस सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रही है। क्योंकि कांग्रेस में कई आस्तीन के सांप हो गए हैं। जीतू पटवारी उमंग सिंघार को डस रहे हैं। उमंग सिंघार दिग्विजय सिंह को डस रहे हैं। दिग्विजय कमलनाथ को डस रहे हैं। हमारी तरफ से उनको इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.