दतिया : मंगलवार सुबह 11:27 बजे दतिया में एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरा शहर दहल उठा। धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां तक हिल गईं और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, झटका कुछ मिली सेकंड तक महसूस हुआ, जिससे भूकंप की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इसी दौरान आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमानों की आवाज सुनी, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह किसी प्रशिक्षण गतिविधि का प्रभाव भी हो सकता है।
दीवारों में आई दरारें, दहशत में लोग
शहर के कुछ इलाकों में इस धमाके के बाद घरों की दीवारों में दरारें पड़ने की खबरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मकान की दीवार को नुकसान पहुंचा है।
प्रशासन अलर्ट, कारण की जांच जारी
इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रावतपुरा क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण चल रहा है और संभवतः वहीं से तेज आवाज आई होगी। इस संबंध में वायुसेना से जानकारी ली जा रही है। दूसरी ओर, मौसम विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.