दतिया: दतिया जिले के भरतगढ़ मोहल्ले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्वालियर निवासी 25 वर्षीय मोहन गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोहन मजदूरी करता था और नशे का आदी था।
ट्रेन में हुई थी मुलाकात, प्रेम विवाह के बाद साथ रह रहा था मोहन
तीन साल पहले मोहन की मुलाकात ट्रेन में मुस्कान से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और शादी कर ली। शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे। मोहन लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।
अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल से लौटने के बाद मौत
10 फरवरी को मोहन की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत हो गई।
शव घंटों घर में पड़ा रहा, देर रात पुलिस को मिली सूचना
परिजनों ने मोहन के शव को दोपहर से घर में रखा रहा। देर रात किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.