मध्यप्रदेश से एक अलग ही मामला सामने आया है, यहां एक एसपी पर बड़ा आरोप लगाया गया है. खास बात ये ही आरोप लगाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक तहसीलदार है, जिनकी पत्नी सीएसपी है. तहसीलादर के आरोप के मुताबिक एसपी उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनका परिवार तोड़ना चाहते है. जिसकी शिकायत उन्होंने डीजीपी और प्रमुख सचिव से की है और पत्नी का तबादला कहीं दूसरे जिले में करने की मांग की है.
मामला कटनी एसपी से जुड़ा है, जहां सीएसपी के पद पर ख्याति मिश्रा नाम की महिला अधिकारी कार्यरत हैं. वहीं उनके पति डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा दमोह जिले के पटेरा में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं. शैलेंद्र ने डीजीपी और प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है कि उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा कटनी में सीएसपी हैं और कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन उनका परिवार तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. शर्मा ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा है कि कटनी एसपी उनकी पत्नी की नौकरी चाट लेने की धमकी देने के साथ उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. शर्मा ने अपनी पत्नि का तबादला कटनी से सतना, रीवा, सीधी करने की मांग की है.
तहसीलदार के चाचा ने भी DGP से की शिकायत
इसके साथ ही तहसीलदार के चाचा जबलपुर हाईकोर्ट के वकील देवेंद्र शर्मा ने भी मध्य प्रदेश के डीजीपी को शिकायत की है. उनका कहना है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन उन्हें धमकी दे रहे हैं और उनकी रेकी करा रहे हैं. वकील का कहना है कि उन्हें कटनी एसपी से जान का खतरा है. इसकी वजह उनकी बहु ख्याति मिश्रा है, जिसे एसपी द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा है. हालांकि शिकायतों में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि एसपी कटनी किस तरह की ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं और कैसे उनके घर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
दमोह के कलेक्टर, एसपी को भी शिकायती पत्र मिले
वहीं दमोह के कलेक्टर, एसपी को भी ये शिकायती पत्र मिले हैं. दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि आवेदन मिला है लेकिन ये उनके कार्यक्षेत्र का मामला नहीं है लिहाजा शिकायत को संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जाएगा. एसपी ये भी कहा कि पटेरा तहसीलदार ने फिलहाल सुरक्षा जैसी मांग नहीं की है और अगर वो मांग करेंगे तो उन्हें नियमानुसार सुरक्षा दी जाएगी.
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि की है. कलेक्टर के मुताबिक तहसीलदार पटेरा की शिकायत मिली है लेकिन मामला जिले से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत पारिवारिक मामला है. कोचर ने कहा कि वो इस बारे में कोई कमेंट्स नही करेंगे. इस मामले में सरकार और डीजीपी प्रमुख सचिव संज्ञान लेंगे. उन्होंने ने बताया कि तहसीलदार लंबे समय से छुट्टी पर हैं, उनकी छुट्टी स्वीकृत की गई है.
कटनी एसपी की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
वहीं इन आरोपों पर कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन की फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बहरहाल एक बड़े आईपीएस अफसर के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं और ये मामला सूबे में सुर्खियों में छाया हुआ है. ऐसे में अब सरकार और पुलिस महकमा इस मामले पर क्या कदम उठाएगा ये देखना होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.